टनकपुर : 24 व 25 को जीजीआईसी में होने वाले पुस्तक मेले को लेकर हुआ बैठक का आयोजन
टनकपुर। मंगलवार को तहसील सभागार में आगामी 24 एवं 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले पुस्तक मेले को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। उप जिला अधिकारी हिमांशु कफल्टिया एवं वरिष्ठ समाजसेवी रोहिताश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मेले की तैयारियों को लेकर कार्यकारिणी गठित कर जिम्मेदारियां सौंपी गईं। रोहिताश अग्रवाल को अध्यक्ष, हंसा जोशी को उपाध्यक्ष, नवल किशोर तिवारी को सचिव और अनिल चोधरी को कोषाध्यक्ष नामित किया गया। गौरतलब है कि पुस्तक मेला राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर में लगाया जाना है। बताया गया कि मेले में 50 हजार से अधिक पुस्तकों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इसी के साथ साहित्यिक परिचर्चा, रंगमंच कार्यशाला दीवार, पत्रिका कार्यशाला, बाल वैज्ञानिक गतिविधि, सांस्कृतिक संध्या समेत देश-विदेश के वैज्ञानिकों एवं लेखकों के साथ वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष रोहिताश अग्रवाल ने बताया कि पुस्तक मेला हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया। मेले के साथ अनेक प्रकार की कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। इसको लेकर तहसील सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। आयोजन समिति के पदाधिकारियों समेत सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गईं। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि पुस्तक मेले को लेकर आगे की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। पुस्तक मेले से स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। इससे आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिल सकेगा। इस अवसर पर पूर्णागिरि मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, टैक्सी यूनियन मदन राम, नारायण गैड़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, लायंस क्लब अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, हरेला क्लब अध्यक्ष डीडी भट्ट, पंकज उप्रेती, कपिल भार्गव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।