टनकपुरनवीनतमशिक्षा

टनकपुर : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य का पुतला फूंका

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। प्राचार्य पर छात्र हितों की मांगों को अनदेखा करने और छात्रा से दुर्व्यवहार के आरोपी प्राध्यापक को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओ और छात्रों ने शनिवार को प्राचार्य का पुतला दहन कर दिया।

शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कॉलेज प्रशासन पर छात्र हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए प्राचार्य अनुपमा तिवारी का पुतला फूंका। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि महाविद्यालय के एक प्राध्यापक एमएस चौहान पर छात्रा से दुर्व्यवहार का आरोप होने के बाद भी महाविद्यालय की प्राचार्य लगातार उन्हें संरक्षण दे रही हैं और उन्हें लगातार महाविद्यालय की गतिविधियों में शामिल कर रही हैं। इतना ही नहीं एबीवीपी कार्यकर्ता लंबे समय से महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर सीट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, जिसे लेकर भी प्राचार्य का रुख सकारात्मक नहीं है। एबीवीपी कार्यकर्ताओ का कहना है कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वो आंदोलन को तेज कर देंगे। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजत त्रिपाठी, मनीष बिष्ट, हर्षित शर्मा, सुमित बोहरा, सनी यादव, खुशी चंद, सौरभ पाण्डेय, विक्रम, कोमल, मुकुल, तुषार अग्रवाल व अन्य एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad