चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : प्रशासन ने राजस्व बकायेदार खनन कारोबारी को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र के युवा खनन कारोबारी तरुण पंत को राजस्व विभाग द्वारा चलाए जा रहे बकायादारों की गिरफ्तारी अभियान के तहत बुधवार को एसडीएम आकाश जोशी ने टीम के साथ गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तरुण पंत विगत लंबे समय से खनन न्यास की 5 लाख की बकायेदारी जमा नहीं कर पा रहा था। इस पर उसकी आरसी कटी और उसे राजस्व बकायदारों की सूची में शामिल कर लिया गया था। तरुण पंत को सुबह एसडीएम की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि बकायादार तरुण पंत को विगत लंबे समय से खनन न्यास की धनराशि जमा किए जाने को लेकर लगातार सूचना दी जा रही थीं, लेकिन निर्धारित समय तक धनराशि जमा न करने पर आज उसे गिरफ्तार किया गया है। उसका वाहन यूके03बी/1800 को भी कब्जे में लिया गया है। तरुण पंत पर कुल पांच लाख रुपये का बकाया है।