टनकपुर : दादी की मौत के बाद चाचा-चाची ने घर से भगाया, इस हालत में रेलवे पुलिस को मिली बच्ची, जानें क्या है पूरा मामला

टनकपुर। बीती देर शाम एक बारह वर्षीय बच्ची लावारिस हाल में रेलवे पुलिस को मिली। उसे उन्होंने रीड्स संस्था के उज्ज्वला पुनर्वास केंद्र में संरक्षित कराया है। बच्ची अपने पिता का नाम तो बता रही है लेकिन कहां से आई है नहीं बता पा रही है। इससे पुनर्वास केंद्र सदस्य असमंजस में हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम को रेलवे पुलिस के एचसी रमेश और कैलाश नाथ ने बनबसा उज्ज्वला पुनर्वास केंद्र को लावारिस हाल में मिली एक बच्ची की जानकारी दी। संस्था के प्रकाश चंद्र और सरोज चंद बालिका को लेने टनकपुर पहुंचे। बालिका के साथ मारपीट की गई थी। रेलवे पुलिस और संस्था कर्मी उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। पूछताछ में उसने बताया कि उसके माता-पिता नही हैं। वह अपनी दादी के साथ रह रही थी, लेकिन दादी की मौत होने के बाद चाचा-चाची ने मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। प्राथमिक उपचार बाद बच्ची को सीडब्ल्यू सदस्य मनोज तिवारी के निर्देश पर उज्ज्वला पुनर्वास केंद्र में संरक्षित किया गया है। रीड्स संस्था के समन्वयक जनक चंद ने बताया कि किशोरी डरी सहमी है। सामान्य होने पर उससे पूछताछ की जाएगी। परिजनों का पता लगने पर आगे की कार्रवाई होगी। इस संबंध में संस्था ने पुलिस को अवगत करा दिया है।
