टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : धार्मिक नारे लगा कर माहौल खराब करने का आरोप, पुलिस से कार्यवाही किए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। निकटवर्ती ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में अज्ञात लोगों ने सोमवार की रात धार्मिक नारे लगा कर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का कथित प्रयास किया। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्राम प्रधान व उनके पति की ओर से पुलिस को पत्र सौंप कर मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।


जानकारी के अनुसार सोमवार की रात कुछ लोगों ने मनिहारगोठ गांव में रात के समय धार्मिक लगा कर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास किया। इसको लेकर ग्राम प्रधान आयशा खातून व उनके पति मोहम्मद जमीन ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि सोमवार की रात्रि मे लगभग 9:00 बजे के आसपास दूसरे समुदाय के लोगों ने जामा मस्जिद के समीप नारे लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश की है। कहा है कि इस समय रमजान का महीना शुरू हो गया है और लगभग 10:00 तक मस्जिदों में तरावीह की नमाज अदा की जा रही है। सोमवार की रात में मस्जिद के समीप अज्ञात युवकों द्वारा धार्मिक नारे लगाए जाने से लोगों में नाराजगी है। इस मामले में आज मंगलवार को गांव के कई संभ्रांत व्यक्तियों ने उनसे इस मामले की शिकायत की है। ग्राम प्रधान पति मोहम्मद जमीर ने पुलिस प्रशासन को शिकायती पत्र देते हुए अज्ञात युवकों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक बीएस बिष्ट ने बताया कि मामले का प्रार्थना पत्र मिला था। इसके बाद कल देर शाम फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस गश्त भी बढाई गई है। वहीं चौकी इंचार्ज मनिहागोठ उप निरीक्षक नवल किशोर द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड