टनकपुर : वीरांगना हत्याकांड का खुलासा न होने पर ग्रामीणों में गुस्सा, पुलिस को दी चेतावनी
टनकपुर। बिचई निवासी बुुजुर्ग वीरांगना हत्याकांड को दो माह गुजर गए हैं, लेकिन पुलिस अभी तक हत्यारों का सुराग तक नहीं लगा सकी है। इसको लेकर लोगों में दिनों दिन रोष बढ़ता जा रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने कोतवाली में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस से वीरांगना के हत्यारों को शीघ्र पकड़ने की मांग की।
शुक्रवार को बिचई ग्राम प्रधान पूनम चंद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कोतवाली में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बीते 14 मार्च को टनकपुर-सितारगंज नेशनल हाईवे पर बिचई के पास बुजुर्ग वीरांगना 83 वर्षीय भागीरथी देवी पत्नी स्व. गोपी चंद का शव पड़ा मिला था। शव के नाक, कान और गले से सोने के जेवर भी गायब मिले थे। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। ग्रामीणों ने कहा कि दो माह का समय बीतने को है बावजूद इसके हत्यारों का पुलिस पता नहीं लगा सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द वीरांगना महिला के हत्यारों का सुराग नहीं लगा तो वे लोग उग्र आंदोलन करनेको बाध्य होंगे। उन्होंने कोतवाल चंद्र मोहन सिंह से मामले का जल्द से जल्द खुलासा किए जाने की मांग की। इस मौके पर माधवी देवी, हेमलता, शांति देवी, संध्या देवी, लीला देवी, जानकी देवी, मुन्नी देवी, जानकी जोशी आदि मौजूद रहीं।