क्राइमटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : युवक को टक्कर मारने वाले बाइक सवार पर मुकदमा दर्ज

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। युवक को टक्कर मारने वाले बाइक सवार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। घायल युवक के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गैड़ाखाली संख्या-चार टनकपुर निवासी दीवान सिंह महर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 19 नवंबर की देर रात उनका 32 वर्षीय बेटा ललित महर बाजार से घर लौट रहा था, तभी टैक्सी स्टेंड के पास सामने से आ रहा बाइक सवार हर्षित गुप्ता ने उन्हें टक्कर मार दी।

Ad

हादसे में उनका बेटा बुरी तरह से घायल हो गया। चिकित्सकों ने ललित को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसका उपचार भोजीपुरा, बरेली में चल रहा है। उन्होंने बाइक सवार पर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि बाइक सवार हर्षित गुप्ता पर बीएनएस की धारा 281, 106 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई नवल किशोर कर रहे हैं।

Ad