टनकपुर : खनन कारोबारी के भतीजे, भाई और भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
टनकपुर/चम्पावत। थाना क्षेत्र के खनन कारोबारी दीपक सिंह बिट्ठल की गोली मारने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कारोबारी के भतीजे, भाई, भाभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कारोबारी की पत्नी ने जेठ और जेठानी पर अपने बेटे को गोली मारने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। इधर, घायल का बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि नायकगोठ निवासी घायल खनन कारोबारी बिट्ठल की पत्नी प्रेमा सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें कहा कि उसके जेठ राजीव सिंह का परिवार उनके घर के बगल में ही रहता है। आरोप लगाया कि वह बिना वजह उनसे दुश्मनी रखते हैं। कहा कि आठ जुलाई की रात भतीजा कार्तिक ठाकुर खटीमा की ओर गया और अलग-अलग नंबर से उसके पति दीपक सिंह को फोन कर रहा था। वह कह रहा था कि उसे लेने आ जाओ या गाड़ी भिजवा दो। उसके पति के मना करने पर उसने देख लेने की धमकी दी। रात करीब 11 बजे वह लोग कमरे में खाना खा रहे थे, तभी आरोपी कार्तिक उनके घर के नीचे आया। प्रेमा सिंह ने कहा कि उनकी बेटी सोनाक्षी ने उसे देखकर पिता दीपक को बताया कि कार्तिक के हाथ में बंदूक है। वह कुत्ते को मारने की कोशिश कर रहा है। जब दीपक नीचे जाकर उसे समझाने लगे, तभी आरोपी कार्तिक के पिता राजीव और मां दीपा देवी जोर-जोर से कहने लगे कि गोली मार दे। इस पर आरोपी कार्तिक ठाकुर ने उसके पति पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गए।
आरोपी के पिता राजीव सिंह ने बाइक की चाबी कार्तिक को दी और कहा कि भाग जाओ। कार्तिक बाइक से कुछ दूर तक पहुंचा और फिर उस पर भी उसने फायर कर दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गई। उसके पति दीपक को उप जिला अस्पताल से बरेली के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
सीओ शिवराज सिंह राणा का कहना है कि कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 351(2), 49 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।