टनकपुर : नेपाल से बगैर बताए घर से निकले बच्चे टनकपुर के ककराली गेट में हुए बरामद
टनकपुर। नेपाल राष्ट्र के दार्चूला से घर से बिना बताये निकले सात नाबालिग बालकों को पुलिस ने ककरालीगेट में बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।
गत 29 दिसंबर को जनपद पिथौरागढ़ से सूचना प्राप्त हुई कि दार्चूला, नेपाल राष्ट्र के 07 नाबालिग बालक जो कि अपने घर से बिना बताये कही चले गये हैं। सूचना पर जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत अलर्ट जारी कर नाबालिक बालकों की ढूंढ खोज करने को लेकर निर्देशित किया गया। जनपद में आदर्श आचार संहिता के क्रम में स्थापित बैरीयर ककरालीगेट, टनकपुर में जब अ0उ0नि0 रवि जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी 01 वाहन में उक्त सभी नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा बरामदा सभी नाबालिक बालकों को उनके परिजनों तक पहुचाये जाने को लेकर बालकों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट शारदा बैराज बनबसा लाया गया। A.H.T.U द्वारा नेपाल राष्ट्र पुलिस से संपर्क कर परिजनो के बारे में जानकारी करते हुए उन्हे शारदा बैराज बनबसा बुलाया गया। बच्चों के परिजनो व नेपाल पुलिस टीम द्वारा A.H.T.U कार्यालय बनबसा आकर उक्त सभी नाबालिक बालको को तस्दीक किया गया। सभी नाबालिग 07 बच्चों को उनके परिजनों व नेपाल पुलिस के सुपुर्द किया गया।