टनकपुर: किरोड़ा से आने वाली आफत का सीएम ने लिया संज्ञान, डीएम के निर्देश के बाद एसडीएम ने किया निरीक्षण
टनकपुर। बरसात में किरोड़ा नाले की वजह से बोरागोठ, नायकगोठ, घसियारा मंडी व शारदा चुंगी क्षेत्र में बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न होने के मामले का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है। कल ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने सीएम को ज्ञापन भेज कर किरोड़ा नाले के पानी की वजह से लोगों को होने वाली दिक्कतों व नुकसान की जानकारी देते हुए किरोड़ा नाले के पानी को आबादी की ओर आने से रोकने के लिए स्थाई कार्य किए जाने की मांग की थी। सोमवार को सीएम के आदेश के बाद डीएम ने एसडीएम को बाढ़ व आपदा की रोकथाम के लिए उचित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। जिस पर एसडीएम संबंधित विभागों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ मौका मुआयना किया। उन्होंने संबंधित विभागों को बाढ़ व आपदा रोकथाम के लिए शीघ्र उचित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर के अधिकारी, वन रेंजर महेश सिंह बिष्ट, महेश अधिकारी, सिंचाई विभाग जेई वसीम, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र सामंत, विशाल सिंह, वार्ड नंबर नौ के सभासद योगेश पाण्डेय, संजय पाठक आदि मौजूद रहे।