जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : रेट को लेकर नहीं बन सकी सहमति, अब अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा खनन!

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां शारदा खनन यूनियन की बैठक में स्टोन क्रशर में उप खनिज के रेट को लेकर सहमति नहीं बन सकी। एक बार फिर से यूनियन ने अनिश्चितकालीन खनन बंद का एलान कर दिया है। यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर ने बताया कि रेट को लेकर सहमति नहीं बन सकी।

मालूम हो कि गत नौ फरवरी से मां शारदा खनन यूनियन ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण तक खनन में वाहन नहीं उतारे। यूनियन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भी सौंपा था। डिमांड कम और एक ही स्टोन क्रशर के चलने से दिक्कतों को प्रमुखता से उठाया गया। खनन बंद होने से जहां खनन से जुड़े वन विकास निगम में पंजीकृत 750 श्रमिक बेरोजगार हो गए। वहीं पंजीकृत 702 वाहन से जुड़े लोग भी बेरोजगार हो गए। बुधवार को यूनियन की डिग्री काॅलेज रोड के पास एक होटल में बैठक हुई। इसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। काफी प्रयासों के बाद भी खनन में वाहन उतारने को लेकर सहमति नहीं बन सकी। यूनियन अध्यक्ष अमन ने बताया कि वर्तमान में कुमाऊं स्टोन क्रशर की क्षमता पूरी हो गई है जबकि शारदा स्टोन क्रशर ही खुला है। उन्होंने बताया कि पूर्व में 56 रुपये प्रति क्विंटल रेट के सापेक्ष 50 रुपये प्रति क्विंटल ही देने की बात कही गई है। इस पर अनिश्चितकालीन बंद का निर्णय लिया गया है। बैठक में यूनियन के सचिव संजय मिश्रा, उपाध्यक्ष नसीब हुसैन, दीपक पचौली, अशोक मुरारी, जीडी खुल्लर, शारदा स्टोन क्रशर के अमित ठाकुर, कुमाऊं स्टोन क्रशर के अनुज अग्रवाल, दीपक जोशी, जगदीश बिष्ट, कमल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड