टनकपुर

टनकपुर : छीनीगोठ में बाढ़ सुरक्षा कार्य का निर्माण शुरू

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत छीनीगोठ में हुड्डी नदी के तट पर बाढ़ सुरक्षा कार्य शुरू हो गया है। सीएम के विधायक प्रतिनिधि दीपक चंद रजवार ने कार्य स्थल पर पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की हर घोषणा पूरी होगी जिससे क्षेत्र में विकास तेजी से आगे बढ़ेगा।

Ad

छीनीगोठ में हुड्डी नदी की बाढ़ से हर साल होने वाली तबाही रोकने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ की रोकथाम के लिए सुरक्षा कार्य कराने की घोषणा की थी। इसके तहत 3.36 करोड़ की योजना मंजूर की गई है। कार्यदायी सिंचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव ने बताया कि योजना के तहत बाढ़ और भू-कटाव की रोकथाम के लिए नदी तट पर 600 मीटर लंबी सीसी सुरक्षा दीवार और 6 मीटर लंबे वायरक्रेट लांचिंग अपरन बनेंगे।

उन्होंने बताया कि बरसात से पूर्व निर्माण पूर्ण कराया जाएगा। इसके लिए ठेकेदार कंपनी को गुणवत्ता के साथ तेजी से निर्माण करने के लिए कहा गया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान पूजा जोशी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीप चंद्र पाठक, जिला महामंत्री पूरन महरा, मुकेश महराना, सोनू शारदा, कृष्णा जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad