टनकपुर : राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को मिलीं सीएम धामी की शुभकामनाएं
टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर के चार प्रतिभावान खिलाड़ियों प्रिया चंद पुत्री मोहन चंद (लॉन्ग जंप), रिया चंद पुत्री शेर बहादुर चंद (डिस्कस थ्रो), अंकिता बोहरा पुत्री रमन सिंह बोहरा (3000 मीटर रनिंग) व मो. शारीफ पुत्र मो. सरीफ (जैवलिन थ्रो) को आगामी 15 से 17 अक्टूबर तक जम्मू कश्मीर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता नॉर्थ जोन में प्रतिभाग करने को लेकर अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने सोमवार को सीएम कैंप कार्यालय में चारों प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से प्रेषित की गई प्रोत्साहन राशि प्रदान की। साथ ही मुख्यमंत्री के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने चारों खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने एवं खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय पटल पर क्षेत्र का नाम रोशन करने पर शुभकामनाएं दी गईं।