टनकपुर : शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने वालों पर कूआरटी का एक्शन
टनकपुर/चम्पावत। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व में यूआरटी टीम ने गुरुवार को बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड एवं होटल ढाबों की चैकिंग की। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा का सेवन करने तथा उत्पात मचाने वाले 6 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जिनमें रामप्यारे पुत्र पूरनलाल, राजेंद्र सक्सेना पुत्र झम्मन लाल निवासी वार्ड नंबर 3 शास्त्री नगर टनकपुर, राकेश कुमार पुत्र वियन कुमार निवासी विष्णुपुरी कॉलोनी टनकपुर, ओमप्रकाश पुत्र खानचंद निवासी शारदा घाट टनकपुर, सुरेश पुत्र स्वo छोटे लाल निवासी ग्यानखेड़ा टनकपुर व कुलदीप पुत्र नन्नेलाल निवासी शारदा घाट टनकपुर शामिल हैं।



