उत्तराखण्डटनकपुरनवीनतम

टनकपुर- दौराई एक्सप्रेस का समय 30 सितंबर से 29 नवंबर तक बढ़ाया गया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 05097/05098 टनकपुर से राजस्थान के मदार जंक्शन दौराई तक विशेष गाड़ी के संचालन का समय टनकपुर से 30 सितंबर से 29 नवंबर तक बढ़ा दिया है। यह 27 फेरों के लिए किया जाएगा।

यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने दी है। उन्होंने बताया 05097 टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 18:25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18:55 बजे, पीलीभीत से 19:45 बजे, भोजीपुरा से 20:27, इज्जतनगर से 20:42, बरेली सिटी से 21:10, बरेली जंक्शन से 21:30, चंदौसी से 23:30 बजे जाएगी।

दूसरे दिन मुरादाबाद से 00:45 बजे, गाजियाबाद से 03:20, दिल्ली से 04:40, दिल्ली कैंट से 05:17, गुड़गांव से 05:35, रेवाड़ी से 06:47, नारनौल से 07:58, नीम का थाना से 08:56, श्री माधोपुर से 09:25, रिंगस से 09:40, फुलेरा जंक्शन से 11:35, किशनगढ़ से 12:22, और अजमेर से 13:20 बजे 13:40 बजे छूटकर दौराई पहुंचेगी। वापसी में 05098 एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को दौराई से 16:05 बजे प्रस्थान कर 16:35 बजे अजमेर, किशनगढ़ से 17:07, फुलेरा जंक्शन से 18:00, रिंगस से 18:55, श्री माधोपुर से 19:07, नीम का थाना से 19:47, नारनौल से 20:37, रेवाड़ी से 22:05, गुड़गांव से 22:32, दिल्ली कैंट से 22:52 छूटेगी।

दूसरे दिन दिल्ली से 00:35 बजे, गाजियाबाद से 01:27, मुरादाबाद से 04:10, चंदौसी से 05:15, बरेली जंक्शन से 06:30, बरेली सिटी से 06:45, इज्जतनगर से 07:05, भोजीपुरा से 07:20, पीलीभीत से 08:05 और खटीमा से 09:00 बजे छूटकर 09:35 बजे टनकपुर पहुंचेगी। ट्रेन में एसएलआर/एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच, शयन यान श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच समेत कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

Ad