टनकपुर : साइबर सैल ने ठगी के शिकार हुए पांच लोगों के खाते में वापस कराए डेढ़ लाख रुपये

टनकपुर। साइबर सैल की टीम ने ठगी के शिकार हुए पांच लोगों के खातों में डेढ़ लाख रुपये वापस कराए हैं। एसपी देवेन्द्र पींचा ने जनपद चम्पावत में विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्तियों की धनराशि को वापस कराये जाने को लेकर निर्देशित किया है। निर्देशों के क्रम में साइबर सैल ने विगत दिनों में टनकपुर क्षेत्र के पांच व्यक्तियों से हुई 1,50,050 रुपये की ठगी के मामले में कार्यवाही करते हुए उनके खातों में धनराशि वापस कराई। साइबर सैल ने ठगी की सूचना मिलते ही पीड़ितों से से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदकोे के खातों से निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशि को विधिक कार्यवाही कर आवेदकों के खातों में वापस करा दिए गए।

पीड़ितों का विवरण
नवीन सिंह ,निवासी वार्ड न0 3 टनकपुर जिला चम्पावत के खाते से 78,000 /रू0 की ठगी।
राजेन्द्र सिंह निवासी टनकपुर जिला चम्पावतके खाते से 60,000 /रू0 की ठगी।
दीपक सिंह पुत्र ज्योति प्रसाद निवासी आमबाग टनकपुर जिला चम्पावत। के खाते से 6050/- /रु0 की ठगी।
संदीप कुमार , निवासी टनकपुर जिला चम्पावत के खाते से 5000/- की ठगी।
अतुल सिह निवासी वार्ड न0 2 टनकपुर जिला चम्पावत के खाते से 1000/- की ठगी।
-:अपील:-
सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930, साईबर सैल चम्पावत 8476055260 तथा https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
पुलिस टीम-
01उ0नि0 सुरेन्द्र सिह खडायत, प्रभारी साईबर सैल टनकपुर
02-कानि0 बिहारी लाल कुशवाहा , साईबर सैल टनकपुर
03-म0 कानि0 रीनू खत्री, साईबर सैल टनकपुर
