टनकपुर : सप्ताह भर से लापता किशोरी का शव मिला
टनकपुर/बनबसा। सप्ताह भर से लापता किशोरी का शव एनएचपीसी की पावर चैनल से बरामद हो गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। टनकपुर मनिहारगोठ निवासी 13 वर्षीय एक किशोरी लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने सात अक्तूबर को मनिहारगोठ पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मनिहारगोठ पुलिस चौकी प्रभारी एसआई जितेंद्र बिष्ट ने बताया है कि शुक्रवार एक किशोरी का शव बनबसा स्थित एनएचपीसी के फोरवे में उतरता देखा गया। बनबसा थाने के एसआई केसी जोशी ने बताया है कि टनकपुर से लापता हुई किशोरी के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई गई। लापता किशोरी का शव मिलने से उसके घर पर कोहराम मच गया। किशोरी के पावर चैनल में डूबने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।




