टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : अघोषित बिजली कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती से नाराज टनकपुर के ग्रामीण क्षेत्र आमबाग, ज्ञानखेड़ा, मोहनपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को ऊर्जा निगम के एसडीओ मयंक भट्ट को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि आए दिन बिजली कटौती से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि बिजली आने पर भी उन्हें लो-वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने बिजली कटौती की समय सीमा को तय करने और लो- वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य हरि ओम सेठी, ज्ञानखेड़ा ग्राम प्रधान नरी राम, राधिका चंद, खड़क सिंह बिष्ट, चंद्र मोहन जोशी, बसंत बल्लभ जोशी, दिनेश भट्ट आदि शामिल रहे।

वहीं नेताजी सुभाष लोक सेवा समिति के अध्यक्ष कांति बल्लभ जोशी ने तहसील में ज्ञापन सौंपते हुए अघोषित बिजली कटौती से निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी के चलते आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बताया कि बिजली की कटौती होने के कारण बुजुर्गों, बीमारजनों और छोटे बच्चों का बुरा हाल हो गया है। बताया कि बिजली कटौती होने से पंखा, कूलर और पेयजल की समस्या भी हो रही है। उन्होंने कहा है कि सीएम का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद बिजली कटौती होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने नियमित बिजली आपूर्ति रखे जाने की मांग की है।

Ad