उत्तराखण्डटनकपुरशिक्षा

टनकपुर # डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. अमित अग्रवाल हुए सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। देहरादून के प्रिंसिपल्स प्रोगेसिव स्कूल एसोशिएसन ने प्रख्यात शिक्षाविद सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन में शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले शिक्षाविदों और खिलाड़ियों को अवार्ड के लिए चयनित किया गया था। इस अवसर पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर के निदेशक प्रो. अमित अग्रवाल को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीबीएसई रीजनल ऑफिसर जय प्रकाश चतुर्वेदी, प्रिंसिपल्स प्रोग्रेसिव स्कूल असोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. प्रेम कश्यप, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट डीएस मान आदि मौजूद रहे। मालूम हो कि प्रो0 अमित अग्रवाल पिछले दो दशकों से भी ज्यादा समय से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देते आ रहे हैं। वर्तमान में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। जिनके निर्देशन मे यह संस्थान दिनों दिन नए आयामों को छू रहा है। इसके साथ ही डॉ. अग्रवाल उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून के टीईक्यूआईपी प्रकोष्ठ के नोडल ऑफिसर भी हैं, जिसमें राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों के उत्थान और शिक्षा की गुणवत्ता हेतु एडवांस स्तर की कार्यशालाएं करायी जाती हैं। इससे राज्य में इंजीनियरिंग कर रहे सभी विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है तथा हाल में ही उन्हें इंडियन आर्मी अफेयर, यूटीयू देहरादून के समन्वयक पद हेतु भी अतिरिक्त कार्यभार प्रदान किया गया हैं।