टनकपुर : शिक्षा शास्त्र विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा 2020 पर मंथन तथा उत्तराखंड की लोक कलाओं की मिली झलक

टनकपुर/चम्पावत। शिक्षा शास्त्र विभाग राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर भाषण प्रतियोगिता के द्वारा मंथन किया गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व विख्यात शिक्षाविदों के चित्रों एवं कथनों को पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में लता खरका, आंचल रविंद्र जाधव एवं मीनाक्षी जोशी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में आंचल रविंद्र जाधव, लता खरका और अंजलि विश्वकर्मा ने बाजी मारी। समस्त कार्यक्रमों का संचालन शिक्षा शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुषमा मक्कड़ द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में डॉ. सुमन कुमारी विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग एवं डॉ. सुल्तान सिंह यादव विभागाध्यक्ष राजनीतिक विज्ञान द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई। समस्त कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। समस्त विजयी प्रतिभागियों को डॉ. अनुपमा तिवारी, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय टनकपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया| शिक्षा शास्त्र विभाग की ही पंचम सेमेस्टर की छात्रा आंचल रविंद्र जाधव द्वारा उत्तराखंड की लोक कला ऐपण का प्रयोग करते हुए विश्वविख्यात शिक्षा शास्त्रियों के चित्रों एवं कथनों को अत्यंत खूबसूरती के साथ चित्रों में उकेरा गया तथा विभाग द्वारा उनके इस कार्य हेतु उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. सुल्तान सिंह यादव, डॉ. होशियार सिंह, आरती तथा समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


