टनकपुर # शिक्षा मंत्री ने किया अटल उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ, विधायक ने टॉपर छात्रा को स्कूटी भेंट की
टनकपुर। बुधवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक कैलाश गहतोड़ी ने एक टॉपर छात्रा को स्कूटी भेंट की। मालूम हो कि सरकार ने जिले में प्रत्येक विकास खंड में 2—2 अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले हैं।अटल आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर के शुभारंभ अवसर पर शिक्षा मंत्री पांडेय ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोलने का सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार के बच्चे को भी अंग्रेजी माध्यम से बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। सरकार का उद्देश्य आधुनिक वक्त की मांग के अनुसार शिक्षा प्रदान करना है। चयनित अटल उत्कृष्ठ विद्यालय में अब केद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) से मान्यता प्राप्त होने के कारण अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण व्यवस्था संचालित होगी। जिससे निर्धन परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी भाषा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले गए हैं। जिनके लिए शिक्षकों के 797 पदों की आवश्यकता है। इनकी पूर्ति के लिए 3950 अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा आवेदन किया है। जिनकी स्क्रीनिंग आगामी 15 जुलाई को होगी। उम्मीद है कि माह के अंत तक अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में योग्य शिक्षक तैनात हो जाएंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि नीति आयोग की सर्वे में राज्य उत्कृष्ठ शिक्षा की दिशा में देश में चौथे स्थान पर रहा है। हम सभी इसी प्रकार मेहनत से कार्य करते रहेंगे तो निश्चित रूप से अगले वर्ष की सर्वे में देश में प्रथम स्थान पर रहेंगे। इस हेतु सरकार का लक्ष्य भी इसे प्रथम स्थान पर पंहुचाने का है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का आंकलन करते हुए अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा पांच तक मातृ भाषा में पठन-पाठन किया जाएगा। कक्षा 6 से शतप्रतिशत अंग्रेजी माध्यम में पठन-पाठन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं से कहा कि यहां के बच्चों का भविष्य उत्कृष्ट हो इस हेतु पूर्ण लगन, कर्तब्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से पठन पाठन का कार्य करें। कहा कि कोविड-19 के कारण आफलाइन एडमिशन नहीं हो पाने के कारण अब आनलाइन एडमिशन पोर्टल educationportal.uk.gov.in की भी शुरुआत कर दी गयी है। सभी अध्यापक व अध्यापिका गांव -गांव जाकर लोगों को पढ़ाई हेतु प्रेरित कर विद्यालयों में प्रवेश बढ़ाएं।
इस अवसर पर अटल आदर्श विद्यालय टनकपुर में शिक्षा मंत्री, विधायक चम्पावत एवं अन्य अतिथियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम सभी को प्रकृति को हरा भरा व प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा। हमें आने वाली पीढ़ी को बेहतर संदेश देते हुए उन्हें अपने जन्मदिन के साथ ही अपने सुनहरे पलों को और अधिक यादगार बनाने के लिए इस दिन पौधों का रोपण करने हेतु प्रेरित करना होगा। इस दौरान विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि शिक्षा का विकास होकर ही समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों से यहां के दूरस्थ क्षेत्रों तक के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम के दौरान विधायक कैलाश गहतोड़ी ने वर्ष 2018-19 में इंटर की परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक पाने वाली दीपांशी खड़का को स्कूटी देकर पुरुस्कृत किया। छात्रा को स्कूटी की चाबी शिक्षा मंत्री ने सौंपी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, एसडीएम हिमांशु कफलटिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी आरएस धामी, एएमए जिला पंचायत राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश बेनी समेत आदि मौजूद रहे।