Friday, October 25, 2024
Latest:
टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों द्धारा निकाला गया फ्लैग मार्च

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। कसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने को टनकपुर क्षेत्र में पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।


सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में सीओ शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में तथा कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च शिवालिक चौराहा, तुलसी चौराहा, राजाराम चौराहा, चड्ढा तिराहा, रोडवेज स्टेशन, पीलीभीत चुंगी व पिथौरागढ़ चुंगी आदि स्थानों तक निकाला गया। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को जनपद चम्पावत में होने वाले चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आदर्श आचार संहिता व धारा 144 सीआरपीसी का पालन करने, क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने, भय रहित मदतान करने, बिना किसी प्रलोभन में आये मतदान करने, किसी भी प्रत्याशी/व्यक्ति द्वारा प्रलोभन दिये जाने तथा क्षेत्र में धनबल अथवा मादक पदार्थों के वितरण सम्बन्धी सूचना प्रकाश में आने पर तत्काल सूचना स्थानीय मजिस्ट्रेट व पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की गयी।