जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : अशोक कुमार होंगे लोहाघाट के नए कोतवाल, कोरंगा भेजे गए पाटी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी अजय गणपति ने थानाध्यक्षों के साथ ही कई दरोगाओं को इधर से उधर किया है। नवागत निरीक्षक अशोक कुमार को लोहाघाट का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं लोहाघाट के एसओ सुरेंद्र कोरंगा पाटी के थानाध्यक्ष बनाए गए हैं। इसी के साथ ही मां पूर्णागिरि धाम मेले के लिए बनने वाली अस्थाई पुलिस थाने के थानेदारों के नाम तय कर दिए
हैं।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार की ओर से इस संबंध में चार मार्च को आदेश जारी कर दिए गए हैं। पूर्णागिरि धाम के भैरव मंदिर थाने के लिए हेमंत कठैत को थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि मुख्य मंदिर के नजदीक काली मंदिर के अस्थाई थाने के लिए देवनाथ गोस्वामी को जिम्मेदारी दी गई है। देवनाथ गोस्वामी को लगातार दूसरी बार काली मंदिर थाने का प्रभारी बनाया गया है। धाम क्षेत्र में स्थाई रूप से ठुलीगाड़ में पुलिस चौकी भी है। पूर्णागिरि धाम का सरकारी मेला 26 मार्च से 15 जून तक चलेगा। एसपी अजय गणपति कुंभार ने इसके अलावा कुछ अन्य थानों के पुलिस अधिकारियों को भी इधर से उधर किया है। पाटी के एसओ देवनाथ गोस्वामी के स्थान पर लोहाघाट के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा को भेजा गया है। पुलिस लाइन चम्पावत के निरीक्षक अशोक कुमार को लोहाघाट का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। महिला सेल प्रभारी मीनाक्षी नौटियाल को साइबर सेल का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। पुलिस लाइन चम्पावत के चेतन रावत को लोहाघाट थाने में वरिष्ठ उप निरीक्षक, मंदाकिनी राणा को टनकपुर से बनबसा और उप निरीक्षक तेज कुमार को पुलिस लाइन से रीठा साहिब भेजा गया है।