टनकपुर : लायंस क्लब के शिविर में 121 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
टनकपुर। लायंस क्लब टनकपुर की ओर से हृदयरोगियों के लिए रविवार को नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बरेली स्थित वेदान्ता अस्पताल के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीप पंत ने कैंप में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
उप जिला अस्पताल में लगाए गए शिविर में 200 से अधिक रोगियों की नि:शुल्क जांच की गई। लायंस क्लब अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया कि सुबह से ही हृदयरोग से पीड़ित तमाम लोग उप जिला चिकित्सालय पहुंचने लग गए थे। कहा कि क्लब की ओर से समय समय पर सामाजिक कार्य किए जाते रहते हैं। भविष्य में भी इस तरह के मेडिकल कैंप आयोजित किए जाएंगे। मीडिया कोऑर्डिनेटर गौरव अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 121 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिनमें से 63 लोगों की ईसीजी जांच भी की गई है। शिविर के सफल संचालन में कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल, सचिव रचित मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष दीपक छतवाल, वैभव अग्रवाल, क्रान्ति मोहन सक्सेना, अनुराग अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, संजय छतवाल, नरेश अग्रवाल, विनय अग्रवाल, दीपक जैन, राजीव आर्य, दीपक शारदा आदि ने सहयोग किया।