उत्तराखण्डचंपावतनवीनतमशिक्षा

टनकपुर : इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया आइडियाथॉन का आयोजन, प्रतियोगिता में उत्तम एवं रुद्रांक्ष रहे विजेता

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर के उद्यमिता सेल की ओर से कॉलेज परिसर में एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन के सहयोग से आइडियाथॉन का आयोजन किया गया। सोमवार को हुए इस आयोजन में 20 इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के समूहों ने विभिन्न समस्याओं के लिए अपने विचार पेश किए। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निर्देशक डॉ. एचएल मंडोरिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ. मंडोरिया ने कहा कि भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और इसमें इंजीनियरों द्वारा किए गए प्रौद्योगिकी और नवाचारों का बहुत बड़ा योगदान है। एक तकनीकी संस्थान के रूप में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर छात्रों को स्टार्टअप्स बनाने के लिए एक उत्साही वातावरण और लगातार समर्थन प्रदान कर रहा है।


कार्यक्रम का आयोजन डॉ. जगत पाल सिंह तथा डॉ. राहुल क्षेत्री द्वारा किया गया। डॉ. कमल सिंह रावत ने डिजाइन थिंकिंग द्वारा इन्नोवेशन के महत्व को प्रकाशित किया तथा छात्रों को अपने विचारों को साझा करने और टेक्नोलॉजी के माध्यम से समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रेरित किया। आईडियाथॉन प्रतियोगिता में उत्तम तिवारी तथा रुद्रांक्ष जोशी विजेता रहे। निर्देशक द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के डिप्टी रजिस्टार डॉ. अभिषेक पाठक, ऐसोसिऐट डीन डॉ. देव प्रकाश सत्संगी तथा प्रतियोगिता के आयोजक डॉ. जगत पाल सिंह, डॉ. राहुल क्षेत्री तथा नीतीश फुलेरा समेत समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।