टनकपुर : क्रिकेट में उचौलीगोठ ने नायकगोठ को हरा कर ट्राफी पर कब्जा जमाया
टनकपुर। गांधी मैदान में शिवम फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच उचौलीगोठ इलेवन व नायकगोठ इलेवन के बीच खेला गया। उचौलीगोठ ने नायकगोठ को छह रनों से हरा कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, विशिष्ट अतिथि ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, वरिष्ठ व्यवसायी रोहिताश अग्रवाल और पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक पाठक ने किया। टॉस जीत कर उचौलीगोठ ने पहले खेलने का निर्णय लिया। 10 ओवरों के मैच में उचौलीगोठ की टीम ने 69 रन बनाए। स्कोर का पीछा करते हुए नायकगोठ की टीम केवल 63 रन ही बना पाई। इस तरह उचौलीगोठ ने छह रनों से जीत दर्ज कर ट्राफी अपने नाम कर ली। विजेता टीम को 21 हजार का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 11 हजार का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई। मयंक गर्ग और हरेला क्लब टनकपुर द्वारा मैन आफ द सीरीज कुलदीप राय को सम्मानित किया गया। मैन ऑफ़ द मैच सचिन मेहरा, बेस्ट बैट्समैन कुलदीप राय एवं बेस्ट बॉलर अमन सिंह को भी ट्राफी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन मान बहादुर पाल व हरीश भट्ट द्वारा किया गया।
शिवम गोयल फाउंडेशन के संरक्षक शशांक गोयल ने आयोजन को सफल बनाने में सभी का आभार जताया। इस अवसर पर हरेला क्लब अध्यक्ष अजय गुरुरानी, कोषाध्यक्ष अनिल गड़कोटी, वरिष्ठ संरक्षक धीरेन्द्र खर्कवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी पांडे, धर्मानंद पांडे, रवि प्रजापति, राजीव आर्य, सत्य प्रकाश गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, महामंत्री संजय पांडे, पूर्व मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन पांडे, बनबसा नगर अध्यक्ष कमलेश भट्ट, मोनू ठाकुर, अमजद हुसैन, केसर भंडारी, समीर रिजवान, निखिल गोयल सहित आदि लोग मौजूद रहे।