उत्तराखण्डजनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर नगरपालिका के पहले निर्वाचित अध्यक्ष नहीं रहे, विधायक समेत तमाम लोगों ने दुख जताया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नगर पालिका के पहले निर्वाचित अध्यक्ष रहे व तब के यूपी में नगरपालिका अध्यक्ष संगठन के उपाध्यक्ष, कांग्रेस नेता के वरिष्ठ नेता जगत सिंह रावत का करीब 92 वर्ष की उम्र में बुधवार रात निधन हो गया है। रावत के पुत्र पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत ने बताया कि उनके पिता पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री रावत के निधन पर विधायक कैलाश गहतोड़ी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक आदि ने शोक जताया है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड