चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : कार्की फॉर्म वैलफेयर सोसाइटी ने कैंडल मार्च निकाल आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। कार्की फॉर्म वैलफेयर सोसाइटी ने नगर में कैंडल मार्च निकाल कर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी के नेतृत्व में सोसाइटी के पदाधिकारी व सदस्य सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत पार्क में एकत्र हुए। इसके बाद सभी ने हाथों में कैंडल लेकर नगर में मार्च निकाला और तुलसीराम चौराहे पर दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार से दोषियों के खिलाफ कठोर कि कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की।


उधर, राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के छात्र छात्राओं ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। कहा कि जिस तरह से आतंकियों ने नाम पूछ कर हिंदुओं को गोली मारी, जो कि बेहद ही शर्मनाक है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन किया। जिसके बाद मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर जगदीश जोशी, कुशल सिंह राना, सुंदर सिंह, देवेंद्र सिंह, धीरज बोहरा, नवीन पंत, रवीन्द्र सिंह, रेखा शाहू, पुष्पा भट्ट, रेखा जोशी, गीता जोशी, सीमा गड़कोटी, नगर मंत्री राजेंद्र सिंह, नगर सह मंत्री सनी यादव, कॉलेज अध्यक्ष विक्रम भंडारी, कॉलेज मंत्री सुमित, रोहन, मनीष, सागर, संदीप, भौमिक, कंगना आदि मौजूद रहीं।

Ad