उत्तराखण्डनवीनतमनैनीताल

देर शाम हल्द्वानी में देवखड़ी नाले ने मचाया तांडव, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, घरों में भी मलवा भरा, वीडियो देखें…

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में देर शाम को हुई भारी बारिश से कई जगहों पर जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है। देवखड़ी नाला पूरी तरह से उफान पर आ गया और उसने नाले के किनारे बनी दीवार भी तोड़ दिया। जिसका सारा पानी लोगों की घरों की तरफ आ गया है और काफी नुकसान हो गया है। लोगों के कई वाहन और स्कूल की कुछ गाड़ियां भी पानी में आए कीचड़ में फस गई हैं। सूचना मिलने पर एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, शहर विधायक सुमित हृदयेश, निर्वतमान मेयर जोगेंद्र रौतेला समेत काठगोदाम थाना पुलिस भी लगातार प्रभावित क्षेत्रों में जाकर हालातों का जायजा ले रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोगों के घरों से पानी की निकासी कराई जा रही है। देवखड़ी नाला बरसात के दिनों में लगातार तबाही लेकर आ रहा है, जिसके चलते पूर्व में भी लोगों को जान माल का नुकसान उठाना पड़ है। फिलहाल हालत पर प्रशासन की नजर बनी हुई है। नगर निगम से जेसीबी मशीन बुलाई गई है। लोगों के घरों के आसपास से मालवा हटाने और देवखड़ी नाले से टूटी दीवार पर सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश एसडीएम परितोष वर्मा ने दिए हैं।

वही हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश देश ने भी प्रभावित लोगों के घरों में जाकर उनसे मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया प्रशासन के अधिकारियों को भी उनके द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य किया जाए जहां भी जल भराव की स्थिति है वहां से पानी की निकासी की जाए और जो भी नुकसान लोगों का हुआ है उसका उचित मुआवजा दिया जाए।