टनकपुर : भवन निर्माण के दौरान घायल हुआ मजदूर
टनकपुर। ग्रामसभा आमबाग में भवन निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर भोजराज राणा पुत्र दिनेश राणा उम्र 35 साल निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए आपातकालीन सेवा 108 से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। जहां डॉक्टर उमर द्वारा उपचार किया जा रहा है। डॉ. उमर ने बताया कि घायल मजदूर भोजराज राणा के सिर पर गंभीर चोट आई है। जिसका उपचार किया जा रहा है। वहीं मजदूर के साथी ने बताया कि भोजराज मिर्गी का रोगी है, जो चक्कर आकर नीचे गिर गया। जिससे वह चोटिल हो गया।