टनकपुर : उत्तरायणी कौतिक मेले को लेकर हरेला क्लब के पदाधिकारियों की हुई बैठक

टनकपुर। गांधी मैदान में 15 तथा 16 जनवरी को हरेला क्लब के तत्वावधान में उत्तरायणी कौतिक मेले का आगाज होने जा रहा है। उसी की तैयारी को लेकर हरेला क्लब की अध्यक्ष डीडी भट्ट अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। बताया गया कि 15 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से टनकपुर शारदा घाट से छोलिया नृत्य, कलश यात्रा एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा झांकी निकाली जाएगी। झांकी नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए गांधी मैदान पहुंचेगी। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत होगा। फिर विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। देर शाम स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। हरेला क्लब महिला विंग द्वारा झोड़ा चाचरी, समूह गीत गायन समेत ऐपड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर संरक्षक धर्मेंद्र चंद, उपाध्यक्ष अजय गुरुरानी, सचिव भुवन जोशी, एमएन जोशी, अनिल गड़कोटी, कैलाश गड़कोटी, राजेन्द्र खर्कवाल, कैलाश गहतोड़ी, एडवोकेट विजय चंद आदि मौजूद रहे।

