टनकपुर : पालिका ने वार्ड नंबर दो में चलाया विशेष सफाई अभियान, जनता को जागरूक भी किया

टनकपुर। शहरी विकास निदेशालय देहरादून एवं जिलाधिकारी चम्पावत के निर्देशानुसार ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र में 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार एवं ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी की ओर से दिए गए निर्देशों के तहत वार्ड नंबर दो मस्जिद ऐरिया में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।


इस अवसर पर ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, वार्ड नंबर दो स्वच्छता अभियान की नोडल प्रतिनिधि नीतू जोशी अवर अभियंता सिंचाई विभाग टनकपुर व वार्ड दो सभासद हसीब अहमद की उपस्थिति में नगर पालिका कार्मिकों द्वारा वार्ड को स्वच्छ करने हेतु विशेष सफाई अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड की नालियों गलियों को स्वच्छता अभियान के तहत साफ किया गया। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा आयोजन के माध्यम से आमजन को अपने नगर को स्वच्छ रखने का भी संदेश दिया गया। वार्ड वासियों को घर का कूड़ा कूड़ा वाहनों में डालने व गीले सूखे कूड़े की जानकारी दी गई, ताकि राज्य सरकार के निर्देश में चलाए जा रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य सफल हो सके। इस अवसर पर व्यापार मंडल टनकपुर अध्यक्ष शाहिद हुसैन, पालिका के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह, बसंत राज चन्द वरिष्ठ लिपिक, विनोद चन्द्र बिष्ट वरिष्ठ सहायक, प्रिया बिष्ट, अर्जुन सिंह, हरी दत्त पंत, नीरज सिंह, राम रतन, राकेश, संजय, ऋतिक, विशाल बाबू, मोहित कुमार केपीएस इंचार्ज आदि मौजूद रहे।
