चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर पालिका ने चलाया सफाई अभियान, नगर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को किया जागरूक

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत नगरपालिका परिषद की ओर से आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट ने भी प्रतिभाग किया। गुरुवार को गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा सम्पूर्ण शहर में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में जनसहभागिता द्वारा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को टनकपुर शहर के वार्ड नं0 2 चड्डा चौराहा एवं वार्ड नं0 4 बस स्टेशन में नगर पालिका परिषद टनकपुर के प्रशासक आकाश जोशी एवं अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के दिशा-निर्देशानुसार श्रृष्टि सामाजिक विकास संस्था देहरादून की टीम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नाटक के माध्यम से नगर में साफ-सफाई एवं सूखा व गीला कूड़ा का पृथ्कीकरण कैसे और क्यों करना चाहिये संबंधित समस्त जानकारी दी गयी।

इस कार्यक्रम में नगर क्षेत्र की जनता एवं पालिका के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शिवराज सिंह कठायत, रोहताश अग्रवाल, विपिन कुमार, हर्षवर्धन सिंह रावत, दीपक पाठक, हरीश हैसियत, पूरन महरा, राम दत्त जोशी, कलावती कापड़ी, किरन देवी, तुलसी कुंवर के साथ पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी, वैभव अग्रवाल, संजय पाण्डेय एवं बसंत राज चन्द, विनोद चन्द्र बिष्ट, अनुराधा यादव, अर्जुन सिंह, प्रिया बिष्ट, राम रतन, राकेश, उर्मिला देवी, कमलेश, हीरालाल, शंकर, अनुराग दूबे के साथ समस्त पर्यावरण मित्र आदि उपस्थित रहे।