चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर नगर पालिका ने स्वच्छता रैंकिंग में 32वें स्थान पर बनाई जगह

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। केंद्रीय आवासान और शहरी कार्य मंत्रालय की स्वच्छता रैंकिंग में इस बार टनकपुर नगर पालिका ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। वर्ष 2023 की तुलना में नगरपालिका टनकपुर स्टेट रैंकिंग में 68वें स्थान से उठ कर 32वें तथा नेशनल रैंकिंग में 3759 से उठ कर 890 पर आ गई है। डोर टू डोर कूड़ा एकीकरण में राज्य का प्रदर्शन पिछले साल के 69.76 प्रतिशत से गिरकर 56.6% पर आ गया है। राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में 20,000 से 50,000 तक की आबादी वाले शहरों में जनपद चम्पावत का टनकपुर शहर भी जगह बनाने में कामयाब रहा। देश के तमाम शहरों में टनकपुर की रैंकिंग मे भी सुधार आया है।

Ad Ad

गौरतलब है कि नगर पालिका के अधिशासी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के अथक प्रयासों से टनकपुर नगर पालिका ने स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसका श्रेय नगर पालिका प्रशासन को जाता है। बताया जाता है कि अधिशासी अधिकारी टनकपुर का कर्मचारियों के प्रति बेहद सरल स्वभाव होने के चलते नगर पालिका टनकपुर राज्य में 68वीं रैंकिंग से घटकर 32वें पायदान पर आ गई है, जो कि हमारे क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है। उत्तराखंड के निकायों को लगातार स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है जागरूकता के चलते इस बार हुई रैंकिंग में प्रगति दिखाई दे रही है। आपको बता दें देश एवं राज्य स्तरीय स्वच्छता प्रतिस्पर्धा में नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा वर्ष 2023 के घोषित परिणाम में राज्य में 68 व देश में 3759 का रैंक प्राप्त किया गया था, परंतु आज वर्ष 2024 का घोषित परिणाम में नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा एक लंबी छलांग लगाते हुए राज्य में 32वां देश में 890 वां स्थान प्राप्त किया गया, जो हम सब नगरवासियों के लिए एक सुखद संदेश है।

Ad Ad

मीडिया से रूबरू होते हुए अधिशासी अधिकारी श्री जोशी ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि नगर पालिका परिषद टनकपुर एवं शहर के समस्त नागरिकों द्वारा और भी अत्यधिक प्रयास से आगामी वर्ष आयोजित होने वाली स्वच्छ भारत मिशन परियोजना शहरी प्रतिस्पर्धा में राज्य एवं देश में स्वच्छता के क्षेत्र में और भी बेहतर से बेहतर स्थान प्राप्त करने में अपना भरपूर सहयोग देने का प्रयास किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में नगर पालिका टनकपुर द्वारा बेहतर प्रदर्शन किए जाने पर पूर्व पालिका अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, भाजपा के वरिष्ठ नेता रोहताश अग्रवाल, शिवराज सिंह कठायत, कलावती कापड़ी, केदार दत्त जोशी, तुलसी कुंवर, रीता कलखुड़िया, पूरन मेहरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, लायंस क्लब अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, भारत विकास परिषद अध्यक्ष भुवन जोशी, सहित तमाम गणमान्य लोगों ने पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार और अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी सहित पालिका कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

Ad Ad