टनकपुर : बेटी के ससुरालियों के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

टनकपुर। बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के मामले में मां ने उसके ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला की गत 26 जनवरी को बैंगलुरू में मौत हो गई थी।
शुक्रवार को नायकगोठ निवासी खीमा देवी पत्नी सुरेश राम ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में कहा गया है कि उनकी बेटी कोमल का विवाह जनवरी 2021 में खटीमा निवासी सूरज राम के साथ हुआ था। दामाद सूरज बैंगलुरू में एक निजी कंपनी में काम करता है। कोमल भी पति के साथ रहती थी। कहा कि 26 जनवरी को बेटी की फांसी लगाकर मौत की सूचना कोमल के ससुर जगत राम ने दी। सूचना मिलने के बाद कोमल के पिता सुरेश राम बैंगलुरू पहुंचे। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और फेफड़ों में खून जमा होना पाया गया है। मृतका के परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मायके पक्ष की ओर से आई तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ धारा 304 के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की गई है।


