टनकपुर : अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को लेकर लोगों ने निकाला शांति मार्च
टनकपुर/चम्पावत। अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में वीआईपी को गिरफ्तार किये जाने व मृतका को न्याय दिलाए जाने की मांग को लेकर लोगों का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिला। पीलीभीत चुंगी से तुलसी राम चौराहे तक जुलूस निकालकर लोगों ने हंगामेदार प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने अंकिता भंडारी मामले में कथित वीआईपी नेता को गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही मामले की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई जांच कराए जाने की मांग उठाई गई। जुलूस में शामिल लोगों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े किए और कहा कि जब तक दोषियों को सख्त सजा नहीं मिलेगी, तब तक महिलाओं का सुरक्षित महसूस करना मुश्किल है। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित भीड़ ने राज्य सरकार पर न्याय न दिला पाने का आरोप लगाते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। साथ ही नगर के तुलसीराम चौराहे पर कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौनरखकर अंकित भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। शांति मार्च में डॉ. मदन सिंह महर, कांग्रेस की वरिष्ठ महिला नेत्री विमला सजवान, छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कोहली, दीपक बेलवाल, ललित सिंह, चेतन जोशी, वंश शर्मा, राहुल कुमार, पवन जोशी, सुमित मौर्या, प्रियांशु कुमार, अमन विश्वकर्मा, पवन जोशी सहित तमाम लोग शामिल रहे।

