टनकपुर : आई टैक्नीशियन राजवीर की याद में किया गया पौधारोपण
टनकपुर। उप जिला चिकित्सालय में आज गुरुवार को आई टैक्नीशियन स्व. राजवीर सिंह की याद में सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवाड़ी और समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी के नेतृत्व में चिकित्सालय परिसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मालूम हो कि उप जिलाचिकित्सालय में नेत्र मितिज्ञ (आई टैक्नीशियन) के पद पर तैनात राजवीर सिंह का कुछ दिनों पूर्व निधन हो गया था। आज उनकी याद में अस्पताल परिसर में फलदार वृक्षों के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ.वीके जोशी, मो. उमर, आफताब आलम, डॉ. दीप्ति जोशी, डॉ.मानवेंद्र शुक्ला, जितेंद्र जोशी, राकेश पाल, फार्मेसिस्ट महेश भट्ट, अनिल गड़कोटी, कर्मवीर, जीवन सिंह, दीपक सिंह, धर्मवीर, सुनील नरियाल आदि मौजूद रहे।