चंपावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत : सीएमओ ने डॉ. चौहान ने किया लोहाघाट अस्पताल का निरीक्षण, कहा जन औषधि केंद्र में बढ़ाई जाएंगी दवाएं

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोहाघाट का उप जिला अस्पताल चम्पावत जिले में सबसे अधिक आबादी और क्षेत्र को कवर करता है। ऐसे में इस अस्पताल की जरुरतों को पूरा कर सुविधाओं का विस्तार बेहद जरुरी है। गुरुवार 8 अगस्त को अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि लोहाघाट एसडीएच का आईसीयू का एक माह के भीतर संचालन के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए फिजिशियन सहित डॉक्टरों के खाली पदों को भरने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी। जन औषधि केंद्र में दवाओं की कमी है, इसे बढ़‌वाने के लिए अस्पताल प्रबंधन से कहा गया है।
सीएमओ डॉ. चौहान ने कहा कि लोहाघाट में विशेषज्ञ डॉक्टरों में नेत्र सर्जन, निश्चेतक, अस्थिरोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट हैं। फिजिशियन, जनरल सर्जन, बाल रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ईएनटी के लिए प्राथमिकता के आधार पर प्रयास किए जाएंगे। वहीं फार्मेसी अधिकारी सहित अन्य खाली पैरा मेडिकल स्टाफ को भरा जाएगा। सीएमओ ने भर्ती मरीजों का हालचाल जानने के साथ अस्पताल की ओर से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए खाली पदों को भरने का आग्रह किया।