खेलचंपावतटनकपुरनवीनतम

राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में टनकपुर के खिलाड़ियों ने जीते पदक

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में टनकपुर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि 08-10 जनवरी तक नैनीताल में राज्य स्तरीय यूथ बालक-बालिका आमंत्रण बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बॉक्सिंग कोच ललित मोहन कुंवर ने बताया कि प्रतियोगिता में टनकपुर हॉस्टल के छह खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें उत्सव सिंह ने 46-48 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, अर्जुन सिंह ने 60-63 में रजत, साहिलं कुमार ने 48-51 में कांस्य, आयुष बेरी ने 51-54 में कांस्य और तुषार भट्ट ने 57-60 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। वहीं अर्जुन सिंह को बेस्ट बॉक्सिंग चैलेंजर के इनाम से नवाजा गया। प्रभारी क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, फुटबॉल प्रशिक्षक गौरव खोलिया, बॉक्सिंग सूरज पांडे, सेवानिवृत उप क्रीड़ाधिकारी जगजीवन सिंह मेहता, नवीन चौहान आनंद सिंह मेहरा, जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन चम्पावत के अध्यक्ष दीपक छतवाल आदिं ने खुशी जताई है।

Ad

Ad Ad Ad Ad