टनकपुर पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, बीड़ी व्यापारी न्याय की गुहार लेकर पहुंचा न्याय के देवता गोल्ज्यू के दरबार में
चम्पावत। टनकपुर के बीड़ी व्यापारी ने वहां की पुलिस पर बीड़ी तस्करी के आरोप में बेवजह और झूठा फंसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जब उसकी नहीं सुनी तो उसने मंगलवार को चम्पावत पहुंच कर न्याय के देवता गोल्ज्यू के दरबार में अर्जी दाखिल करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। टनकपुर निवासी बीड़ी व्यापारी नीरज कुमार ने न्याय के देवता गोलज्यू महाराज से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि बीते दिनों उसने अपनी दुकान से ग्राहक को बीड़ी बेची थी। जिसे बेचने के बाद मेरी जिम्मेदारी समाप्त हो गई, परंतु पुलिस ने चेकिंग के दौरान बेचा गया सामान जब्त कर लिया था। कहा कि जानकारी लेने के लिए उसको थाने में बुलाया और डरा धमका कर सादे पेपर में हस्ताक्षर करवा के फोटो खींच ली। व्यापारी ने कहा कि उसके पास सामान के पूरे साक्ष्य हैं। उन्होंने पुलिस पर गलत तरीके से घटना को दर्शाकर छवि खराब करने का आरोप लगाया है। इस मामले में टनकपुर कोतवाल हरपाल सिंह ने कहा है कि व्यापारी को गलत तरीके से बीड़ी की तस्करी करते हुए पकड़ा है। कहा है कि अगर आरोप झूठे हैं तो वह कोर्ट में साबित करें। वहीं एसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि उन्हें इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो वे पूरे मामले की सीओ से जांच कराएंगे।
अब देखना होगा कि पूरे मामले में आगे क्या होगा वो तो वक्त बताएगा। साथ ही यह भी देखना होगा कि व्यापारी को कानून से न्याय मिलता है या फिर गोल्ज्यू के दरबार से। गौरतलब है कि गोल्ज्यू न्याय के देवता के रूप में मान्य हैं। उनके यहां केवल सादे कागज में लगाई गई अर्जी पर पूर्ण न्याय मिलता है।