टनकपुर: पुलिस ने 07.30 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
टनकपुर। एसपी अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम तथा तस्करी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने को लेकर सभी थाना/एस0ओ0जी0/ए0एन0टी0एफ0 टीम को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के क्रम में पुलिस व एसएसबी टीम ने शारदा बैराज क्षेत्र सें अभियुक्त इनोद एरी पुत्र पदम बहादुर एरी, उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 09, ब्रह्मदेव, जिला कंचनपुर, नेपाल राष्ट्र को 7.30 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में मनिहारगोठ चौकी प्रभारी नवल किशोर, कानि0 मो0 नासिर, कानि0 शाकिर अली एसएसबी टीम में उ0नि0 यादव चन्द, कानि0 लखविंदर सिंह, कानि0 योगेश कुमार, कानि0 सिद्दपा पुजारी शामिल रहे।