टनकपुर # पुलिस ने चार जुआरियों को किया गिरफ्तार
टनकपुर। पुलिस ने चार लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। मनिहारगोठ चौकी प्रभारी तेज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खच्चर पड़ाव के अंदर गली में सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए शिव कुमार पुत्र सुखपाल, निवासी वार्ड नंबर 3 खच्चर पड़ाव, मनोज कुमार पुत्र रामकिशन, निवासी वार्ड नंबर 3, अमित कुमार पुत्र टेक चन्द, उम्र 30 वर्ष, निवासी टकिया केसरपुर, थाना माधोटांडा, जिला पीलीभीत, हाल वार्ड नं.1 शारदा घाट व लालता प्रसाद पुत्र ईश्वरी प्रसाद, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड न0 03, खच्चर पड़ाव टनकपुर को गिरफ्तार किया। मौके पर से ताश के पत्ते व 2400 रुपये भी बरामद किए। चारों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी के साथ कांस्टेबल बृजेश कुमार, असरफ खान व अमित कुमार शामिल रहे।