क्राइमजनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर पुलिस ने स्मैक व चरस के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार, एक चम्पावत व एक लोहाघाट का है रहने वाला

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पुलिस ने दो युवकों को स्मैक व चरस की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक आरोपी की बाइक सीज की गई है। पकड़े गए युवकों में एक चम्पावत का रहने वाला है, जबकि एक लोहाघाट का। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
एसपी देवेंद्र पींचा ने कार्यभार संभालने के बाद नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही थी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को ककराली गेट के पास चेकिंग के दौरान रोहित कुमार टम्टा (24) पुत्र विनोद कुमार टम्टा निवासी डुंगरासेठी चम्पावत को हिरासत में लिया। बाद में उसे बाइक यूके03बी—7078 में चरस तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 2.280 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई तेज कुमार, कांस्टेबल बृजेश कुमार, अमित कुमार शामिल रहे। वहीं गुरुवार को ही पुलिस ने लोहाघाट के ग्राम फोर्ती निवासी आशीष उपाध्याय (24) पुत्र मोहन चंद्र उपाध्याय को 2.04 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई कुंदन सिंह राठौर, कांस्टेबल शाकिर अली, विक्रम सिंह, लाल सिंह शामिल रहे।