टनकपुर पुलिस ने किया टुकटुक लूट का खुलासा, पीलीभीत के तीन बदमाश गिरफ्तार
टनकपुर। पुलिस व एसओजी की टीम ने पिछले दिनों हुए टुकटुक लूट का खुलासा कर दिया है। पीलीभीत जिले के रहने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से टुकटुक बरामद किया गया है।
गत 13 अप्रैल को पूरन लाल पुत्र खुशाली राम निवासी वार्ड नंबर 9 घसियारा मंडी ने थाना टनकपुर मे तहरीर देकर बताया था कि 10 अप्रैल की सुबह 7:30 बजे तीन अज्ञात सवारी जगन्नाथ चौराहे टनकपुर से बनबसा के लिए उसके टुकटुक में बैठीं। वह उन्हें छोड़ने बनबसा गया। उन्होंने पाटनी चौराहे पर पाउडर जैसा पदार्थ सुंघा कर उसे बेहोश कर दिया और उसका डीएल, आधार कार्ड, मोबाइल, सिम कार्ड व टुकटुक लूट कर फरार हो गए। उसे बेहोशी की हालत में जगपुडा पुल पर छोड़ा गया था। पुलिस ने धारा 328/379 के तहत रिपोर्ट दर्ज की और विवेचना उपनिरीक्षक सोनू सिंह बोरा को सौंपी गई। एसपी के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए सीओ अविनाश वर्मा व कोतवाल हरपाल सिंह के निर्देशन में एसओजी प्रभारी मनीष खत्री व एसआई सोनू बोरा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की सुरागरसी पतारसी हेतु टीमें रवाना की गईं। टीम ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की सहायता से सोमवार को लूट को अंजाम देने वाले रामबाबू पुत्र नोखेलाल निवासी बजरिया बमनिया थाना गजरौला, रामकुमार पुत्र बिहारीलाल निवासी नौगांव पकड़िया थाना सुनगढ़ी व छोटे खान पुत्र अतीक निवासी पसियापुर मोहल्ला थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश को चकरपुर जंगल टुकटुक व अन्य माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि मामले में उनका एक और साथी लिप्त था। वह घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है। पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले में धारा 411 बढ़ाई गई है। बदमाशों ने अन्य जनपदों में भी टुकटुक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना स्वीकारा है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।