क्राइमजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 14.36 ग्राम स्मैक के साथ तीन को गिरफ्तार​ किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन क्रैक के तहत टनकपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तीन लोगों को 14.36 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए स्मैक तस्करों में दो नेपाल के रहने वाले हैं, जबकि एक टनकपुर के वार्ड नंबर एक का रहने वाला है। पुलिस ने तीनों को गाधी मैदान के समीप से गिरफ्तार किया।
एसपी देवेंद्र पींचा के आदेश पर सीओ अविनाश वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे आपरेशन क्रैक डाउन के तहत कोतवाली टनकपुर पुलिस ने गांधी मैदान के पास से तीन लोगों के कब्जे से 14.36 ग्राम स्मैक बरामद की और तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 08/18/21 NDPS Act के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। पकड़े गए आरोपियों में अनुभव शाह पुत्र अशोक साह निवासी वार्ड नंबर 1 शारदा घाट टनकपुर हाल पता एवन होटल ब्रह्मदेव नेपाल उम्र 28 ( 4.60 ग्राम स्मैक), देवेंद्र बिष्ट उर्फ हरीश पुत्र सौभान बिष्ट निवासी वार्ड नंबर 11 कटान महेंद्र नगर प्रशासन कार्यालय के पास कंचनपुर नेपाल उम्र 26 (4.86 ग्राम स्मैक ) व पूर्णानंद भट्ट पुत्र रमेश भट्ट उर्फ रवि निवासी वार्ड नंबर 6 महेंद्रनगर कंचनपुर नेपाल हाल मनसा देवी रोपवे मार्केट जिला हरिद्वार उम्र 30 ( 4.90 ग्राम स्मैक) शामिल हैं। तीनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाल हरपाल सिंह, एसएसआई सुरेन्द्र खङायत, एसआई कुंदन सिंह बोरा, कॉन्स्टेबल गुलाम जिलानी, सुरेंद्र गिरी व नवीन चंद शामिल रहे।

Ad
Ad