टनकपुर

टनकपुर # पुलिस ने तीन घंटे के भीतर मासूम को किया सकुशल बरामद

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक चार वर्षीय मासूम को अचानक लापता होने के तीन घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार विष्णुपुरी कालोनी में बगीचे के पास रहने वाले राम दुलारे ने पुलिस को बताया कि उसका चार वर्षीय पुत्र घर से कहीं चला गया है। बताया कि आस पड़ोस में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। सूचना पर कोतवाल हरपाल सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में चैंकिग अभियान चलाते हुए लोगों से पूछताछ की। साथ ही क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद बच्चा रेलवे कॉलोनी से सकुशल बरामद कर लिया गया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चा खेलते खेलते घर से करीब एक किमी दूर रेलवे पटरी तक पहुंच गया था। वह वहां पर रोते हुए पाया गया। बच्चे के परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद अदा करते हुए आभार व्यक्त किया। बच्चे को खोजने में कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह व कैलाश राम का प्रयास सराहनीय रहा।

Ad Ad
Ad