जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : लोनिवि पर लगाया रोड का गलत सर्वे करने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के सूखीढांग क्षेत्र से लगे तलियाबांजगांव के ग्रामीणों ने लोनिवि पर प्रस्तावित सड़क का गलत सर्वे किए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर इस क्षेत्र के ग्रामीण टनकपुर तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने इस मामले को लेकर एसडीएम आकाश जोशी के माध्यम से जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन देकर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि तलियाबांज में लोनिवि द्वारा अखबार कोट से नैक्यूडा-छीड़ा रोड का सर्वे किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि दो परिवारों कि मांग को देखते हुए रोड का सर्वे किया गया है, जबकि सैकड़ों परिवारों को अनदेखा किया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क की कटिंग का ग्रामीण पुरजोर विरोध करेंगे। रोड कटिंग के दौरान ग्रामीणों के आवासीय मकानों में पत्थर गिरने का भी खतरा है। गलत सर्वे के आधार पर रोड कटिंग होने से बांज, बुरांस के सैकड़ों पेड़ों को नुकसान पहुंचेगा।