टनकपुर : शारदा नदी में शुरू हुई राफ्टिंग, रोमांच का अनुभव लेने दूर दूर से पहुंच रहे पर्यटक

टनकपुर। बरसात के बाद जलस्तर कम होते ही भारत-नेपाल सीमा पर स्थित शारदा नदी में राफ्टिंग शुरू हो गई है। दूरदराज से टनकपुर आने वाले पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। टनकपुर के पूर्णागिरि क्षेत्र में स्थित चरण मंदिर से बूम तपस्वी बाबा के आश्रम तक करीब 13 किमी तक नदी में चार रैपिड हैं। लाइफ इज एडवेंचर के मौनी बाबा ने बताया कि बीते एक पखवाड़े में लखनऊ, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर, गोला, दिल्ली, रुद्रपुर से अब तक करीब दो सौ पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं। पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया है कि शारदा नदी में राफ्टिंग सुरक्षित है। पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में एडवेंचर हब बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राफ्टिंग का शौक रखने वालों एवं पहली बार राफ्ट का प्रयोग करने वालों के लिए इन दिनों कम पानी बहने से शारदा नदी बेहद मुफीद है। बताया कि राफ्टिंग के लिए पर्यटकों के अधिक से अधिक संख्या में यहां आने से रोजगार को बढ़ावा मिलेेगा।

