जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर रेलवे स्टेशन बनेगा अमृत स्टेशन, पीएम मोदी करेंगे​ शिलान्यास

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नेपाल सीमा से लगा उत्तराखंड का अंतिम रेलवे स्टेशन अमृत स्टेशन बनेगा। जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके साथ ही वे भारत के अन्य 524 अन्य अमृत स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे विभिन्न रेलवे स्टेशनों के 1500 आरओबी/आरयूबी (रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज) का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम 26 फरवरी को होगा। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के मंडल की रेल प्रबंधक रेखा यादव की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक चम्पावत जिले के टनकपुर रेलवे स्टेशन को अमृत रेलवे स्टेशन बनाए को लेकर शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भी लिखा है और कार्यक्रम में उपस्थित होने को लेकर आमंत्रित किया है। पत्र में यह भी बताया गया है कि बताया गया कि 17236 करोड़ रुपये की नवीन रेल परियोजनाएं राज्य में प्रगति पर हैं। इस वर्ष के बजट में उत्तराखंड को 5120 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 11 स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना है। मंडल रेल प्रबंधक की ओर से जारी पत्र में चम्पावत के विधायक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 26 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। कहा गया कि टनकपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के शिलान्यास के मौके पर स्थानीय कार्यक्रम भी होंगे। मालूम हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना में कुमाऊं के छह स्टेशन चयनित हैं। इनमें टनकपुर के अलावा काठगोदाम, किच्छा, काशीपुर, लालकुआं और रामनगर शामिल हैं।