टनकपुर : जीजीआईसी में 22, 23 व 24 दिसंबर को आयोजित होगा द्वितीय पुस्तक मेला
टनकपुर। आगामी 22, 23 एवं 24 दिसंबर को राम रतन लाल भगवत सरन अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर में आयोजित होने वाले द्वितीय पुस्तक मेले के सम्बन्ध में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय पत्रकार भी मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता पुस्तक मेला आयोजन समिति की उपाध्यक्ष हंसा जोशी और संचालन समिति के सचिव नवल किशोर तिवारी ने किया। सचिव नवल किशोर तिवारी व अनिल चौधरी पिंकी ने बताया कि द्वितीय पुस्तक मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री (उत्तराखंड सरकार) पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। जिसमें कि बौद्धिक सत्र के दौरान चम्पावत जिला पर्यटन की संभावनाएं, क्या पढ़ें कैसे पढ़ें, तकनीकी के युग में पुस्तकों की प्रासंगिकता, कैरियर काउंसलिंग और नेपाल एवं भारत के पारंपरिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संबंधों पर चर्चा आदि आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त पुस्तक मेले में बच्चों हेतु अनोखी बाल कार्यशाला, प्रसिद्ध हस्तियों से सीधी बातचीत, विज्ञान के रहस्य, 60 से अधिक प्रकाशकों की विविध विषयों पर किताबें, जनजातीय जीवन, सांस्कृतिक संध्या एवं अन्य रोचक आदि विषयों के आयोजन की जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में कि यूकॉस्ट की तरफ से पुस्तक मेले में विज्ञान वैन भी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं मेले का मुख्य उद्देश्य टनकपुर, बनबसा, चम्पावत क्षेत्र में पढ़ने लिखने की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ चम्पावत में पर्यटन को बढ़ावा देना भी है। बैठक में पुस्तक मेला आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी, बाबू लाल यादव, दीपक फुलेरा, विनोद पाल, अर्जुन खाती, नवीन भट्ट आदि ने विचार रखे।